Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWS13 सूत्रीय मांगों को लेकर पब्लिक स्कूल संचालकों ने सीएम को सौंपा...

13 सूत्रीय मांगों को लेकर पब्लिक स्कूल संचालकों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद: योगी सरकार द्वारा पब्लिक स्कूलों को लेकर जारी किये जा रहे दिशा निर्देशों से पब्लिक स्कूल संचालकों में खलबली मच गयी है। जिसके चलते पब्लिक स्कूल संचालकों ने मंगलवार को नगर मजिस्ट्रेट शिवबहादुर सिंह पटेल को ज्ञापन सौंपा।

एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 प्रभात कुमार अवस्थी के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पब्लिक स्कूल संचालक कलेक्ट्रेट पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की गयी कि मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अल्प संख्यक शिक्षण संस्थानों की तरह आधुनिकीकरण हेतु अनुदान दिया जाये। शिक्षा व्यापार नहीं है, शिक्षा का व्यापारीकरण नहीं किया जाना चाहिए। 31 मार्च 2017 तक सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नर्सरी व अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य हेतु स्वतः मान्यता प्रदान की जाये। सरकारी विद्यालयों की तरह मान्यता प्राप्त विद्यालयों को भी छात्रवृत्ति, ड्रेस, साज सज्जा आदि के लिए धनराशि आवंटित की जाये। प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल के विद्यालयों के बच्चों को मध्यावकाश के समय शुल्पाहार हेतु धन आवंटित किया जाये। बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को मान्यता लेने हेतु पर्याप्त समय सीमा दी जाये।

बेसिक शिक्षा कार्यालय में लंबित पत्रावलियों को 15 दिनों में मान्यता प्रदान की जाये। कुल मिलाकर 13 सूत्रीय मांगों को ज्ञापन में चिन्हिंत किया गया है। इस दौरान उमेश कुमार मिश्रा, राजेश कटियार, रामेश्वर दयाल, नरेन्द्र कुमार गुप्ता, अंजुम दुबे, मुकेश राठौर, एस के अग्निहोत्री आदि विद्यालय संचालक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments