Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEचकबंदी को लेकर किसान यूनियन ने बनायी रणनीति

चकबंदी को लेकर किसान यूनियन ने बनायी रणनीति

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) किसान यूनियन ने बैठक कर विभिन्य गाँवो में चकबंदी रोकने और अबैध कब्जो पर कार्यवाही को लेकर बैठक की और एसडीएम सदर रमेश यादव को ज्ञापन सौपा|

खिमसेपुर निवासी पूर्व प्रधान अरबिंद सिंह के आवास पर आयोजित की गयी बैठक में जिलाध्यक्ष अरबिंद शाक्य ने कहा कि ग्राम बहोरा की चकबंदी निरस्त की जाये| उसके अभिलेख शासन को भेजे जाये| पुठरी में चकबंदी के लिये वोटिंग करायी जाये| वही ग्राम करमचंद में चकरोड खोल कर उसके अबैध कब्जे हटाये जाये|

किसान यूनियन ने बैठक कर सभी समस्याओ के निराकरण के लिये रणनीति बनायी| इसके साथ ही साथ मौके पर पंहुचे एसडीएम सदर रमेश यादव को ज्ञापन भी सौपा| लक्ष्मी शंकर, सुबोध कुमार, अरुण कुमार, प्रशांत मिश्रा आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments