Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEजंगली जानवर ने पांच गांव के एक दर्जन ग्रामीणों को किया जख्मी

जंगली जानवर ने पांच गांव के एक दर्जन ग्रामीणों को किया जख्मी

फर्रुखाबाद: (कमालगंज/जहानगंज) रविवार को थाना जहानगंज क्षेत्र के पांच गांवों में खूंखार जंगली जानवर ने हमला करके महिलाओं सहित एक दर्जन ग्रामीणों को जख्मी किया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस और वन विभाग की नाकामी को देखते हुए ग्रामीणों ने खुद हथियार उठा लिये हैं।

जहानगंज थाना क्षेत्र के दान मण्डी निवासी बबली पत्नी सुरेन्द्र कोरी, कमुद्दीनपुर निवासी अनूप पुत्र मेवाराम, कृपाल पुत्र अजुद्दी प्रसाद, पंचू पुत्र उदयचन्द्र, पुष्पेन्द्र पुत्र सालिगराम, करीमगंज निवासी शादिर पुत्र फरीद मोहम्मद को जंगली जानवर ने हमला करके घायल कर दिया। वहीं 108 एम्बुलेंस से जहानगंज थाना क्षेत्र के कोठी निवासी हनीफ खां पुत्र नबाब खां, ओमप्रकाश पुत्र परशुराम निवासी बरुआ नगला, सीमा देवी पत्नी अशोक कुमार, सीता देवी पत्नी सुदीश कुमार को भर्ती किया गया। सीएचसी में भर्ती हनीफ, ओमप्रकाश खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे तभी जंगली जानवर ने हमला बोल दिया। वहीं सीमा व गीता अपने घर के दरबाजे पर बैठी थीं तभी अचानक जंगली जानवर उन पर हमलावर हो गया जिससे वह घायल हो गया। दानमण्डी निवासी बबली को भी खेत में ही जानवर ने निशाना बनाया। जंगली जानवर के क्षेत्र में हमलावर होने की खबर से सैकड़ों की भीड़ विभिन्न स्थानों पर एकत्रित हो गयी। पुलिस भी बेबस नजर आयी। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपने लाइसेंसी व अवैध हथियार जंगली जानवर से मोर्चा लेने के लिए बाहर निकाल लिये। वन विभाग की टीम न पहुंचने से ग्रामीणों ने आक्रोश व्याप्त हो गया।
जहानगंज थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि वन विभाग को सूचना दे दी गयी है। वन विभाग अधिकारियों के पहुंचने पर जंगली जानवर की तलाश की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments