Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा में मलाई खाने वाले अफसर बीजेपी सरकार में भी कर रहे...

सपा में मलाई खाने वाले अफसर बीजेपी सरकार में भी कर रहे काम

फर्रुखाबाद: भीमराव अम्बेडकर की 126वें जन्मदिन के अवसर पर शहर के सिकत्तर बाग स्थित मान सिंह के स्कूल में आयोजित की गयी गोष्ठी में बीजेपी नेताओं ने जिले में कार्यरत कई अफसरों पर निशाना साधा और उन्हें हटाये जाने पर चर्चा की।

जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने कहा कि बाबा साहब दलितों के मसीहा थे। उन्होंने समाज को जोड़ने का काम किया। उन्होंने आपसी मतभेद को खत्म करने का संदेश देकर सबको समान रूप से अधिकार दिलाने को संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के किसी कार्यकर्ता का उत्पीड़न नहीं किया जायेगा। जो अधिकारी गलत कार्य कर रहे हों उनकी सूची बनाकर पार्टी को उपलब्ध करायें। भाजपा नेता सतीश वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न दलितों का ही हुआ। जबकि पीएम मोदी ने दलितों के लिए कई योजनायें चलायीं। उन्होंने जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह से कहा कि आज वह अधिकारी ही जिले में काम कर रहे हैं जिन्होंने सपा सरकार मे भी मलाई खाई थी और बीजेपी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया था। वह अधिकारी इस सरकार में भी भ्रष्टाचार फैला रहे हैं। उन्हें तत्काल हटाया जाये।

बीजेपी नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर भाजपा का परचम लहराया। अब कार्यकर्ता नगर पालिका व पंचायत के चुनाव के लिए तैयार हो जायें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष हिमांशू गुप्ता ने की। रूपेश गुप्ता, भास्करदत्त द्विवेदी, रामनरेश शुक्ला, नरेन्द्र राठौर, शिवांग रस्तोगी, प्रबल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

वही कलेक्ट्रेट सभागार में भी डिजीधन मेला के शुभारम्भ के दौरान भीम राव के जयंती पर एक गोष्ठी का आयोजन बीजेपी विधायक मेजर सुनील दत्त, नागेन्द्र सिंह शाक्य, सुशील शाकय के साथ जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने किया| सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments