Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEसिद्धी प्राप्ति के लिए तांत्रिक दहकते हबन में बैठा, मौत

सिद्धी प्राप्ति के लिए तांत्रिक दहकते हबन में बैठा, मौत

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) सिद्धियां प्राप्त करने का प्रयास करते हुए अक्सर फिल्मों में तांत्रिकों को हवन पूजन इत्यादि करते देखा होगा। लेकिन हकीकत में इस तरह की घटनायें कम ही प्रकाश में आती हैं और बहुत कम ही लोग होते हैं जो अपनी जान पूजा पाठ के चक्कर में गवाते हैं। इसी तरह का एक मामला थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारिकपुर में प्रकाश में आया। जहां 65 वर्षीय तांत्रिक सूरजपाल ने खुद को दहकते कुन्ड में झोंक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।

सूरजपाल के भाई रामप्रकाश ने बताया कि सूरजपाल काफी समय से तंत्र मंत्र विद्या करता था। उसकी पत्नी की मौत भी काफी समय पहले हो गयी थी। अक्सर पूजा पाठ में लीन रहने वाले सूरजपाल ने गुरुवार को दहकते हवन में बैठ कर खुद को आग से न जलने का करतब दिखाने का प्रयास किया। लेकिन उसकी तंत्र विद्या काम नहीं आयी। आग ने उसे बुरी तरह से अपने गिरफ्त में ले लिया। जिससे तांत्रिक सूरजपाल गंभीर रूप से जल गया। परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया। एम्बुलेंस ईएमटी ने गंभीर रूप से घायल सूरजपाल को 7 बजकर 45 मिनट पर सुबह भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान 11 बजकर 30 मिनट पर सूरजपाल ने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments