Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीडीओ के निरीक्षण में गैरहाजिर 20 का वेतन बाधित

सीडीओ के निरीक्षण में गैरहाजिर 20 का वेतन बाधित

फर्रुखाबाद: मुख्य विकास अधिकारी एनपी पाण्डेय ने जिला विकास अधिकारी प्रवीण कुमार राय के साथ विकास भवन का औचक निरीक्षण किया। जिससे योगी सरकार द्वारा जारी किये गये निर्देशों की पोल खुल गयी और यह साफ हो गया कि अधिकारी और कर्मचारी सरकार द्वारा जारी निर्देश का कितना पालन कर रहे हैं। सीडीओ ने निरीक्षण में गायब मिले लगभभग 20 अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण तलब किया है।

सीडीओ 10 बजकर 16 मिनट पर जिला प्रोवेशन कार्यालय पहुंचे। जहां उन्हें लेखाकार मोहम्मद इलियास अनुपस्थित मिले। 10 बजकर 22 मिनट पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण को पहुंचे सीडीओ को जिला पंचायत राज अधिकारी ग्रीशचन्द्र भी काफी विलम्ब से कार्यालय में उपस्थित हुए। इसके साथ ही साथ लेखाकार रामसेवक का आकस्मिक अवकाश प्रार्थनापत्र मिला। लेकिन अवकाश स्वीकृत नहीं था। इसके साथ ही साथ वरुण यादव, कमलेश कुमार, अजय कुमार व मुन्नीदेवी तोमर भी अनुपस्थित पाये गये।

10 बजकर 25 मिनट पर सीडीओ मत्स्य कार्यालय पहुंचे। जहां कर्मचारी विकास कुमार व दिवाकर सिंह अनुपस्थित मिले। 10 बजकर 30 मिनट पर सहायक अभियंता ला. सि. कार्यालय में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी युधिष्ठिर सक्सेना गायब मिले। 10 बजकर 35 मिनट पर जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक महेश प्रसाद गायब थे। 10 बजकर 36 मिनट पर सीडीओ ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें उमेशचन्द्र भारती, सीओ कुमुदलता कनिष्ठ सहायक, संग्रह सहायक जटासर अनुपस्थित मिले।

10 बजकर 41 मिनट पर सीडीओ जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय का हाल जानने पहुंचे तो जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, कनिष्ठ सहायक अंकित, वाहन चालक राजेश गायब मिले। 10 बजकर 42 मिनट पर अल्प संख्यक कल्याण कार्यालय में सीडीओ को ताला पड़ा मिला। निरीक्षक छोटेलाल के साथ ही पूरा स्टाफ ही नदारद था।

सीडीओ एन पी पाण्डेय ने बताया कि गायब मिले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है। अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों और कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments