फर्रुखाबाद: (शमशाबाद) थाना क्ष़्ोत्र के ग्राम नैगवां स्थित देशी शराब के ठेके पर सैकड़ों की संख्या में महिलायें बच्चे और ग्रामीण टूट पड़े। ठेके में तोड़फोड़ के साथ ही साथ नगदी भी लूट ले जाने का आरोप भी महिलाओं और ग्रामीणों पर लगा है। मामले के सम्बंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।
बुधवार तकरीबन 3 बजे ठेके पर मुरैठी निवासी सेल्समैन अमित पुत्र नरबीर बैठा था। तभी वहां सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिलायें, बच्चे व ग्रामीण आ धमके। हंगामा होते देख सेल्समैन अमित मौके से खिसक गया। सेल्समैन का आरोप है कि आक्रोषित भीड़ ने ठेके में लगा ताला तोड़कर शराब की 17 पेटी, 43 पौआ गायब कर दिये। गुल्लक में रखे 5700 रुपये भी लूट ले गये। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। नवागंतुक थानाध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि अभी उन्हें तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।