Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपवन तनय बल पवन समाना, बुधि बिवेक विग्यान निधाना

पवन तनय बल पवन समाना, बुधि बिवेक विग्यान निधाना

फर्रुखाबाद: हनुमान जयंती के अवसर पर नगर के मुख्य मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
शोभायात्रा शहर के पाण्डेश्वरनाथ मंदिर, रेलवे रोड से प्रारंभ होकर चैक, घुमना, नीवा चुअत, स्टेट बैंक से गुजर कर चैक, पक्कापुल, लोहाई रोड होते हुए पीपल वाले बाला जी खतराना में समाप्त हुई। सुन्दरकाण्ड पाठ मंच (हनुमान बगिया) के द्वारा निकाली गयी शोभायात्रा से पूर्व पीपल वाले बाला जी मंदिर में सुन्दरकाण्ड की प्रत्येक चैपाई पर हवन किया गया।
वहीं अली के जन्म दिन पर भी सड़कों पर हुजूम नजर आया
फर्रुखाबाद: अली और बजरंगबली का जन्मदिन एक साथ होने से गंगा जमुनी तहजीव एक बार फिर झलकी। अली के जुलूस में भाजपा नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी, संजय गर्ग, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष वसीमुज्जमा खां, दिलदार हुसैन, पुन्नी शुक्ला, कांग्रेस नगर अध्यक्ष नफीस हुसैन आदि ने सिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments