Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभीषण आग लगने से बीेएसएनएल के ओएफसी पाइप राख

भीषण आग लगने से बीेएसएनएल के ओएफसी पाइप राख

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल दरवाजे स्थित बीएसएनएल कार्यालय में रखे ओएफसी पाइप में आग लगने से लाखो रूपये का नुकसान हो गया| बाद में दमकल ने मौके पर पंहुच कर आग पर काबू पाया| सदर विधायक मेजर सुनील दत्त में पंहुचे|
दोपहर बाद बीएसएनएल परिसर में रखे ओएफसी पाइपों के ऊपर से निकली हाईटेशन लाइन के शार्ट शर्किट से अचानक आग लग गयी| आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते उसने काफी बड़ी मात्रा में पाइप को अपने चपेट में ले लिया| आग और धुएं की लपटे इतनी जादा थी की कई किलोमीटर दूर से लोगो ने धुँआ देखा|

आस-पास का पूरा क्षेत्र धुएं से काला हो गया| मौके पर भीड़ लग गयी| भीड़ को काबू करने के लिये कार्यालय का मुख्य दरवाजा भी बंद करना पड़ा| जिसके बाद सीओ आलोक कुमार, कोतवाल डीके सिंह मौके पर आ गये| सूचना पर दमकल की गाड़ी भी पंहुच गयी| दमकल ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया| घटना की सूचना पर सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी भी मौके पर आ गये| उन्होंने जल रहे ओएफसी पाइपों को अपने समर्थको के साथ मिलाकर निकाला| विधायक मसक्कत कर रहे थे और पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments