Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकार्यवाही: बिजली सप्लाई न देनें पर अँधेरे में हुई एसएसओ की नौकरी

कार्यवाही: बिजली सप्लाई न देनें पर अँधेरे में हुई एसएसओ की नौकरी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते 2 अप्रैल को जेएनआई ने कस्बे के बिधुत उपकेंद्र से समय से विधुत आपूर्ति ना करने का समाचार प्रकाशित किया था| जिसके बाद उपकेंद्र के एसएसओ पर कार्यवाही कर नये एसएसओ की तैनाती कर दी गयी है|

जेएनआई ने क्षेत्र के 200 गाँवो में विधुत आपूर्ति समय से ना होने कि खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था| जिसके बाद विधुत विभाग के अधिकारीयों ने तत्काल संज्ञान लिया और जल्द ही विधुत व्यवस्था बहाल करा दी| लेकिन मामले में दोषी परिचालन कर्ता पवन कुमार उर्फ़ पंकज को उनके पद स हटा दिया गया| उनके स्थान पर उपखंड अधिकारी विधुत वितरण खंड के निर्देश पर परिचालन कर्ता धर्मेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी राजेपुर अलीगढ़ को तैनात किया गया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments