Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTआग लगने से तीन आशियाने जल कर राख

आग लगने से तीन आशियाने जल कर राख

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के के गाव नटवारा में अचानक चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से तीन घरो को जलाकर राख कर दिया| आग की तबाही में आनाज और नकदी भी जलकर राख हो गयी|

गाँव के उमेश कुमार पाल पुत्र हवलदार, पत्नी अनीता देवी ,माँ कुंती देवी व छोटा भाई अशोक अलग-अलग तीन झोपड़ियों में रहते है| सुबह करीब 7 बजे उमेश की पत्नी अनीता खाना बना रही थी| तभी अचानक चूल्हे की चिंगारी झोपड़ी के ऊपर जा गिरी| कुछ ही देर में चिंगारी शोला बन गयी| देखते ही देखते आग ने आग ने तीन झोपड़ियाँ अपने कब्जे में ले ली| जिसके बाद ग्रामीणों ने समर की मदद से आग पर काबू पाया|

कुंती देवी का 7 हजार रूपये और एक बकरी भी जली| घटना की सूचना पर लेखपाल मानसिंह मौके पर आ गये| उमेश ने बताया की झोपड़ी में रखा 5 कुंतल गेंहू,, 5 कुंतल आलू, दो साइकिल आदि जल गये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments