Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEआक्रोशित महिलाओ को देख ठेके बंद कर भगा सेल्स मैंन

आक्रोशित महिलाओ को देख ठेके बंद कर भगा सेल्स मैंन

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के नेकपुर खुर्द स्थित मंडी के सामने खुले देशी शराब के ठेके पर स्थानीय महिलाओ ने जमकर हंगामा किया| जिसके बाद पुलिस ने समझाबुझा कर मामला शांत किया|

तकरीबन दो दर्जन से अधिक महिलायें व बच्चे शराब का ठेका बंद करने को लेकर मांग करने लगे| उन्होंने हंगामा शूरू कर दिया| यह देखकर सेल्समैंन वीरेंद्र कुमार मौके से फरार हो गया| घटना की सूचना पुलिस को होने पर थानाध्यक्ष संजीव राठौर, बीबीगंज चौकी इंचार्ज राकेश मौके पर पंहुचे| पुलिस ने आक्रोशित महिलाओ को समझा-बुझा कर शांत किया|

पुलिस ने महिलाओ से कहा कि वह जिलाधिकार से शिकायत करे| जिसके बाद कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments