Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकूड़े में फरमान: रिटायर्ड शिक्षको को विभाग बना रहा अप्रैल फूल

कूड़े में फरमान: रिटायर्ड शिक्षको को विभाग बना रहा अप्रैल फूल

फर्रुखाबाद: जिले में 31 मार्च को सेवा निवृत हुये परिषदीय विधालयों के शिक्षको को सरकार के आदेश के बाद भी फंड व पेशन के लाले पड़े है | जिससे वह बीएसए कार्यालय के चक्कर लगा रहे है|

बीएसए कार्यालय की खाऊ कमाऊ निति के शिकार सेवा निवृत शिक्षक है| सरकार ने अपनी तरफ से फरमान जारी कर दिया था| जिसमे साफ कहा गया था कि 31 मार्च को सेवा निवृत होने वाले शिक्षको के सभी देयक भुगतान कर दिये जाये| जिससे उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर ना काटने पड़े|

लेकिन शासन और सरकार के फरमान से बेखबर बीएसए कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी के द्वारा अभी तक उसका भुगतान नही किया है| चर्चा है कि सेवा निवृत अध्यापको से अभी सुबिधा शुल्क कि सेटिंग ना हो पाने के कारण फंड की चेक अभी तक नही दी गयी है| मजे की बात तो यह है कि सरकार और सरकारी फरमान का मतलब क्या रह गया जब फरमान के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जाये| इसी से अधिकारीयों के हौसले बुलंद है और अधिनस्त परेशान|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments