Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीड़ी की चिंगारी से लगी आग, हजारों का नकदी सामान राख

बीड़ी की चिंगारी से लगी आग, हजारों का नकदी सामान राख

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के पांचाल घाट गंगा घाट के किनारे पहली सीडी के सामने दो दुकानों में आग लगने से हजारो की नकदी और सामान जलकर राख हो गया| पुलिस ने जैसे तैसे लोगो ने गंगा से पानी इंजन लगा के आग पर काबू पाया| बताया जा रहा है कि किसी ने बीड़ी को जलाकर फेंक दिया| जिससे आग लग गयी|

आग पांचालघाट निवासी दिनेश गुप्ता पिता पुत्र श्रीकृष्ण गुप्ता की दुकान से लगी| आग से राजू गुप्ता पुत्र खजांची लाल गुप्ता की बन्द दुकान मे भी लगी| आग ने दोनों दुकानों का सामान राख कर दिया| दिनेश गुप्ता की दुकान में 20,000 रूपए और घरेलु सामान दुकान पर करीब 50,000 का सामान जल कर राख हो गया|

वही राजू गुप्ता की दुकान में कई हजार का सामान जिसमे लहीया ,चुरा , 1 ठेली 3सिलेंडर व दुकान का अन्य रखा सामान रखा जल कर खाख हो गया| पुलिस पहुचने से पहेले ही आधा सामान जल गया था| आग जल रही तब भी चौकी इंचार्ज अंगत सिंह मौके पर पंहुचे | उन्होंने कोई सतर्कता नही दिखायी| जिससे नागरिको में आक्रोश है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments