Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसादा वर्दी में पंहुची पुलिस ने गुर्गो को दबोचा, सट्टा किंग फरार

सादा वर्दी में पंहुची पुलिस ने गुर्गो को दबोचा, सट्टा किंग फरार

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया सालिग्राम निवासी सट्टा किंग रामोतार वर्मा के आवास पर सादा कपड़ो में पंहुची पुलिस ने उसके दो गुर्गो को द्बोच लिया| पुलिस को मौके से 42 हजार रूपये और सट्टा पर्ची भी बरामद हुई है|

पुलिस ने सट्टा किंग रामोतार को दबोचने के लिये अपना चक्रव्यूह रचा | तीन सिपाही सादा कपड़ो में उसके यंहा गये| और उन्होंने सट्टा होने की पुख्ता सूचना आला अधिकारीयों को दी| सूचना मिलते ही एएसपी अशोक कुमार, सीओ सिटी आलोक कुमार , कोतवाल डीके सिंह और प्रभारी निरीक्षक मऊदरवाजा मौके पर आ गये और सट्टा किंग के दो गुर्गो को दबोच लिया|

जबकि रामोतार वर्मा उर्फ़ लल्ला पुलिस के हाथ नही लगा| वह पहले ही चकमा देकर निकल गया है| पुलिस ने दोनों गुर्गो को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शूरू कर दी| पुलिस ने मौके से 42300 रूपये भी बरामद कर लिये| इसके साथ ही साथ रामोतार के घर लगे सीसी टीवी कैमरे भी पुलिस अपने साथ ले गयी| पुलिस ने दूसरे सट्टा कारोबारी बड़े लल्ला निवासी बजरिया सालीग्राम के घर भी दबिश दी लेकिन कोई हाथ नही आया|

शहर कोतवाली डीके सिंह ने बताया कि पुलिस अभी जाँच कर रही है| सीसीटीवी कैमरे से अहम सुराग हाथ लग सकते है| की इसमे कौन-कौन शामिल है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments