नई दिल्ली: महाराष्ट्र में डाक विभाग ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और इन पदों पर 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल की ओर से निकाली गई इस भर्ती में 1789 ग्रामीण डाक सेवक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही भर्ती में पोस्टल डिविजन और आरएमएस डिविजन में उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। बता दें कि डाक विभाग महाराष्ट्र में ही नहीं प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में इस पद पर भर्ती निकालकर उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। इसी क्रम में महाराष्ट्र में भी उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा। साथ भी पदों की संख्यों को हर जाति वर्ग के अनुसार विभाजित किया गया है। अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के लिए योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
हालांकि अभी इस पद के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल तय नहीं की गई है। वहीं कुल पदों की संख्या में अनारक्षित वर्ग के लिए 1034 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 375 पद, एससी वर्ग के लिए 89 और एसटी के लिए 256 पद आरक्षित है। भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। वहीं इस भर्ती में 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 5 मई 2017 के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी, जिसमें एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। जबकि सभी चयनित उम्मीदवारों को महाराष्ट्र में ही नियुक्त किया जाएगा।
उम्मीदवारों का चयन 10 वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। इन पदों के लिए अनारक्षित और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा जबकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी। साथ ही यह फीस हेड पोस्ट ऑफिस में जमा करनी होगी। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो http://indiapost.gov.in या http://www.appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 मई 2017 है।