मच्छरों के आतंक से खफा भाकियू नेताओं की डीएम कार्यालय पर नारेबाजी

FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन विद्युत विभाग

फर्रुखाबाद: भारतीय किसान मजदूर यूनियन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता व किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्हें मच्छरों के प्रकोप से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने मामले पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए आदेश दिये हैं।

किसान यूनियन नेताओं ने कहा कि जनपद में मच्छरों की माहमारी चल रही है। जिसके लिए डीटीसी आदि का छिड़काव कराया जाये। मच्छरों के लिए ग्राम प्रधान व एएनएम के सहखाते में रुपया भेजा जा रहा है। जिसका कभी भी सदुपयोग नहीं किया गया। किसान यूनियन नेताओं ने मांग कर कहा कि अधिकांश गांवों में विद्युतीकरण किया जा चुका है। लेकिन फिर भी कई गांव ऐसे हैं जहां विद्युतीकरण नहीं हुआ। विद्युतीकरण कराया जाये। इसके साथ ही साथ ग्राम पंचायत फतेहपुर कायस्थान में गंगा नदी के किनारे के गांव नथुआपुर, उमराव नगला, भोला नगला हीरा नगला, कल्लू नगला आदि की हजारों बीघा जमीन कटान में चली गयी है। ग्रामीण भुखमरी के कगार पर हैं।