फर्रुखाबाद: (अमृतपुर) अमृतपुर के तहसील दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु तहसील दिवस से गैर हाजिर अफसरों पर खफा दिखे। उन्होंने गायब अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही के संकेत भी दिये हैं।
जिलाधिकारी ने डीपीआरओ ग्रीशचन्द्र से ओडीएफ के तहत बने शौचालयों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिये। वहीं तहसील के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से भेंट कर पानी की टंकी व बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की। अधिवक्ता संघ की मांग पर जिलाधिकारी ने जल्द कार्यवाही करने का भरोसा दिया। सलेमपुर निवासी सुशीला पत्नी विनोद कुमार ने पट्टे की पैमाइस कराने की शिकायत की। राजरानी पत्नी मटरे निवासी नगला हूसा ने भी भूमि की नाप कराने के सम्बंध में शिकायती पत्र दिया। अधिकारी शिकायतों पर कार्यवाही को लेकर सुस्त दिखे। इस दौरान एएसपी अशोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी चन्द्रशेखर, एसडीएम युवराज सिंह आदि मौजूद रहे।