फर्रुखाबाद: (राजेपुर) विद्युत विभाग की लापरवाही की मिशाल बनकर विद्युत तार डेढ़ सैकड़ा गांवों के ऊपर मौत बनकर झूल रहे हैं। लेकिन विभाग के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। किसी भी दिन विद्युत तार किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
राजेपुंर के ग्राम कड़क्का, अलीगढ़, मोहद्दीनपुर, कुबेरपुर, कुतुलूपुर, दहेलिया सहित आधा सैकड़ा गांवों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन ग्रामीणों के लिए दहशत बने हुए हैं। बीते दिन ही ढीले विद्युत तारों के आपस में टकराने से कई खेतों में आग लग गयी थी। जैसे तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया था। तार ढीले होने से कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। एसडीओ प्रवेश प्रकाश सिंह ने बताया कि ढीले विद्युत तारों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश लाइनमैनों को दे दिये गये हैं। शीघ्र ही तार दुरुस्त कर दिये जायेंगे।