सेल्समैन को पीटकर शराब सड़क पर फेंकी

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद (जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी स्थित देशी शराब के ठेके पर पहुंचीं दर्जनों महिलाओं ने सेल्समैन के साथ मारपीट कर शराब सड़क पर फेंक दी। पीड़ित ठेकेदार ने मारपीट करने व ठेके की नगदी लूट लेने की तहरीर पुलिस को दी है।
क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर निवासी संजय सिंह राणा का पोड़ी में देशी शराब का ठेका है। गुरुवार को दोपहर दुकान पर सेल्समैन कुमदेश वर्मा बैठा था। तभी दर्जनों की संख्या में महिलायें हाथों में लाठी डन्डों से लैस होकर आ गयीं और मौके पर मिले सेल्समैन को जमकर पीट दिया। शराब की 9 पेटी सड़क पर फेंक दी गयीं। सेल्समैन ने मामले की सूचना 100 डायल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी व 100 डायल गाड़ियां मौके पर आ गयीं। महिलाओं की पुलिस से भी तू तू मैं मैं हो गयी। आक्रोशित महिलाओं ने मांग कर कहा कि बस्ती के बीच में शराब का ठेका बंद होना चाहिए।

तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में शराब ठेकेदार संजय सिंह राणा ने पुलिस को तहरीर दी जिसमें ठेके में रखे 1 लाख 13 हजार नगद व ढाई हजार दुकान पर शराब की विक्री का पैसा लूट लेने का आरोप भी लगाया। थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।