Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस में शामिल हुये 359 रिक्रूट, डीआईजी ने दिलाई शपथ

पुलिस में शामिल हुये 359 रिक्रूट, डीआईजी ने दिलाई शपथ

फर्रुखाबाद: पुलिस लाइन फ़तेहगढ़ में आयोजित हुई पासिंग आउट परेट में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 359 रिक्रूट को डीआईजी राजेश मोदक ने समाज सुरक्षा की शपथ दिलायी| प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 रिक्रूट को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया|
डीआईजी राजेश डी मोदक ने कहा परेड की शलामी ली| जिसमे इटावा के 53,मैनपुरी के 28, मथुरा के 125, कन्नौज के 37, हाथरस 47 व फिरोजाबाद के 62 रिक्रूटो ने शपथ ली| डीआईजी ने पुलिस कर्मियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि अभी तक सभी अपना प्रशिक्षण ने रहे थे| अब सबके कंधो पर नई जिम्मेदारी आने वाली है| सभी अपने कर्तव्य का निर्वाहन पूरी निष्ठां के साथ करे| डीआईजी ने डीएम प्रकाश बिंदु के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 रिक्रूट को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया|

इसके बाद डीआईजी ने पुलिस लाइन की डायल 100 के कार्यालय व पुलिस लाइन मैस का भी निरीक्षण किया| डायल 100 के कार्यालय में गंदगी देख वह भड़क गये| बाथरूम भी गंदे मिले| जिस पर उन्होंने नाराजगी जतायी| मैस का खाना भी देखा| और मीनू चेक किया| उन्होंने साफ़ सफाई रखने के कड़े निर्देश दिये|

एसपी सुभाष सिंह बघेल और एएसपी अशोक कुमार ने डीआईजी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments