फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के नुनहाई कटरा निवासी नीरज तिवारी पुत्र ज्वाला प्रसाद तिवारी की श्याम नगर स्थित परचून की दुकान से हजारों की नगदी व सामान चोरी कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नीरज तिवारी की श्याम नगर स्थित बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के आश्रम के निकट परचून की दुकान है। नीरज तिवारी ने बताया कि सुबह जब वह 7 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने दुकान में रखे लगभग 56 हजार रुपये की नगदी, लगभग 9 हजार रुपये की सिग्रेट, 5 हजार रुपये का पान मसाला, कापियां, साबुन व अन्य सामान चोरी कर लिया। नीरज ने बताया कि वह एक निजी स्कूल में कुछ गाड़ियां भी बच्चों को लाने ले जाने के लिए चलती हैं। जिसके भुगतान के लिए 40 हजार रुपये रखे थे। 9 हजार रुपये दुकान की नगदी थी।
लगभग 7 हजार रुपये की रेजगारी। दुकानदार ने मामले की सूचना आईटीआई चौकी प्रभारी कीर्ति प्रकाश कनौजिया को दी और शहर कोतवाली को तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की|