Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEकिसानों की पांच बीघा फसल राख

किसानों की पांच बीघा फसल राख

फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम कटिया में दो किसानो की पांच बीघा फसल जलाकर राख हो गयी| ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया| लेकिन कोई अफसर मौके पर झांकने तक नही गया|

कटिया निवासी नबाब पुत्र मुख्तियार खां व सिंदन के खेतों में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गयी| खेतो में धुंआ निकलता देख मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गये| जब तक ग्रामीण आग बुझाने के लिये तैयार हुये तक नबाब की दो बीघा और सिंदन की तीन बीघा फसल जलाकर राख हो गयी| ग्रामीणों ने कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया| दमकल को सूचना तक नही दी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments