Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबिजली की चिंगारी ने जला दी किसानों की फसल

बिजली की चिंगारी ने जला दी किसानों की फसल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) थाना क्षेत्र के ग्राम कस्बा व ग्राम मोहदीपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से गरीब किसानों की फसल जलाकर राख हो गयी| ग्रामीणों को विधुत विभाग के खिलाफ आक्रोश दिखा|

कस्बे में स्थित विधुत शव स्टेशन के निकट कौशल पुत्र बलवीर का खेत है| उसके खेत के ऊपर से हाई-टेशन लाइन के तार निकले है| दोपहर को विधुत लाइन के तार ठीले होने के कारण वह आपस में टकरा गये| जिससे उसमे निकली चिंगारी से खेत में आग लग गयी| आग से गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गयी| वही क्षेत्र के ग्राम मोहदीपुर में रामवरन व शेरसिंह के खेत में भी इन्ही तारो से गिरी चिंगारी से दोनों की गेंहू की फसल जलाकर नष्ट हो गयी|

विधुत विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में अक्रोश व्याप्त हो गया है| गरीब की फसल जल गयी| उनका कहना है कि इसका नुकसान कौन और कब देगा| इसका जबाब विधुत विभाग के पास नही है| घटना की सूचना पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष देवी प्रसाद गौतम फ़ोर्स के साथ मौके पंहुचे और जाँच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments