ठेकों पर टूटी आधी आबादी, तोड़फोड़ कर शराब सड़क पर फेंकी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: शहर के विभिन्य शराब के ठेकों पर महियें कहर बनकर टूटी| ठेके में तोड़फोड़ करने के साथ ही साथ uआक्रोशित महिलाओ ने शराब उठाकर सड़क पर फेंक दी| जिससे उनकी पुलिस से भी नोकझोंक हुई| कई शराब विक्रेता खुद भी ठेका बंद कर खिसक गये|
बुधवार को दोपहर बाद विश्व हिन्दू परिषद की कार्यकर्ता राममूर्ति उर्फ़ मंजू यादव के नेतृत्व में थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया चौकी के निकट खुले देशी शराब के ठेके पर दर्जनों महिलाये हाथो में लाठी डंडे लेकर पंहुच गयी| महिलाओ ने ठेका खुलने का विरोध किया| उन्हें मौके पर सेल्स मैंन कमल किशोर मिला| जिसके साथ धक्का मुक्की हो गयी| वह मौके से खिसक गया| जिसके बाद आक्रोशित महिलायें ठेके के भीतर घुस गयी और ठेके से शराब को निकाल कर सड़क पर फेंक दिया| जिससे अफरा-तफरी मच गयी|

कुछ लोगो ने शराब नाली में भी फेंकी| मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 12 पेटी सड़क पर फेंकी गयी| घटना की सूचना मिलने पर शहर कोतावाल डीके सिंह, बजरिया चौकी इंचार्ज बनीसिंह आदि फ़ोर्स भी मौके पर आ गया| जिसके बाद महिलाएं तिकोना चौकी के निकट खुले देशी, अंग्रेजी व वियर की दुकान पर पंहुची| लेकिन उससे पूर्व ही सेल्समैंन मौके से दुकान बंद कर खिसक गये| महिलाओ ने जिले में पूर्ण रूप से शराब बंदी करने के लिये पीएम मोदी और सीएम योगी से गुहार लगायी है|