Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS501 दीपों की महाआरती में सड़क पर उमड़ी श्रद्धा

501 दीपों की महाआरती में सड़क पर उमड़ी श्रद्धा

फर्रुखाबाद: नवरात्रि पर शहर के मठिया देवी मंदिर पर आयोजित हुई महाआरती में सड़क पर श्रदा का विशाल सैलाब नजर आया| जय माता के नारे से पूरा वातावरण महक गया|

नंदी संकल्प सेना के अध्यक्ष विक्रांत अवस्थी के नेतृत्व में आयोजित की गयी महाआरती में उपवास के दौरान भी महिलाओ का विशाल हुजूम नजर आया| आरती के दौरान माँ दुर्गा के महालक्ष्मी, महासरस्वती और महाकाली के स्वरूपों को प्रदर्शित किया था| सभी स्वरूपों की श्रधालुओ ने आरती उतार कर पुन्य कमाया|

इस दौरान नवल यादव, विकास, राहुल, अजय कौशल, रिंकू तिवारी, कल्लू तिवारी आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments