फर्रुखाबाद: नई सरकार बनने के ठीक बाद से ही सीएम योगी और सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी राशन वितरण प्रणाली को लेकर लगातार गंभीर नजर आ रहे हैं। पूर्व में दी गयी चेतावनी के अनुसार जब सदर विधायक ने मंगलवार दोपहर सातनपुर आलू मंडी के सामने स्थित राशन गोदाम में घटतौली पकड़ी तो उन्होंने अफसरों को 24 घंटे के भीतर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं।
सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी व एसडीएम सदर रमेश यादव ने सातनपुर मण्डी स्थित राशन गोदाम में छापा मारा। जिससे हड़कंप मच गया। मेजर ने मौके पर ही चावलों के पैकिटों की तौल करायी। जिसमें 52 किलो की जगह पर 42, 45 व 49 किलो तक चावल पैकिटों में मिला। मण्डी के सामने स्थित गोदाम का निरीक्षण करने के बाद सदर विधायक ने आलू मण्डी के अंदर बनी राशन गोदाम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर आदि चेक किये। अभिलेखों में भी उन्होंने गड़बड़ी पकड़ी। जिसके बाद उन्होंने वितरण अधिकारी से नाराजगी व्यक्त की और कहा कि सरकार की मंसा के अनुसार 24 घंटे के भीतर व्यवस्था दुरुस्त कर लें। उन्होंने कहा कि जल्द ही वह समस्त कोटेदारों की एक बैठक लेंगे। जिसमें कोटेदारों की समस्याओं को सुना जायेगा। लेकिन कोटेदार भी उपभोक्ताओं को पूरा राशन उपलब्ध करायें। मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने बताया कि राशन गोदाम में घटतौली की शिकायत मिली थी। जिसका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुछ बोरों में राशन कम मिला। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। ठीक से काम नहीं हुआ तो कार्यवाही करायी जायेगी। जिला पूर्ति अधिकारी मोहम्मद आमिर खां, पूर्ति निरीक्षक सदर संतोष वर्मा भी मौजूद रहे। मौके पर कोटेदारों ने भी सदर विधायक के कम राशन मिलने की शिकायत की।