फर्रुखाबाद:(कंपिल) थाना क्षेत्र के ग्राम रौकरी निवासी धारा सिंह पुत्र रामजीत सिंह के बैंक खाते से 45 हजार रूपये निकल गये| पीड़ित कई दिन से कार्यवाही के लिये भाग रहा है| पुलिस व बैंक कर्मी उसे टरका रहे है|
धारा सिंह ने बताया कि उसने तीन माह पूर्व ट्रेक्टर के लिये तीन लाख रूपये की केसीसी ग्रामीण बैंक की राईपुर -चिनहटपुर की शाखा से निकाली थी| तहरीर में धारा सिंह ने आरोप लगाया था कि बैंक मैनेजर ने उसके खाते में रूपये भेज भी दिये लेकिन गंगपुर के रहने वाले संजू पुत्र सुवेदार ने बैंक कर्मियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी से उसके खाते से 45 हजार रूपये निकाल लिये| आरोप है कि धारा सिंह से दो विड्राल पर पैसे भरा लिये उसके बाद कहा कि एक भुगतान पर्ची गलत भरी है| इसके बाद अन्य भी भुगतान पर्ची भरायी|
उसके बाद उसके खाते से 45 हजार रूपये निकल गये| पीड़ित ने थाने में तहरीर दी| लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की| धारा सिंह ने बताया की बैंक के दलाल ने पुलिस ने शिकायत करने के बाद उसे धमकी दी है| अभी तक उसकी तहरीर पर कार्यवाही नही की गयी| जबकि योगी सरकार के खास निर्देश है की शिकायत पर तत्काल कार्यवाही हो| बैंक मैंनेजर का कहना है कि भुगतान पर्ची पर धारा सिंह का अनूठा लगा था| इसी कारण रुपया निकाला गया| फिर भी जाँच की जा रही है|
थानाध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया की दो दिन तक बैंक बंद थी| अब जाँच कर कार्यवाही की जायेगी|