Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीएसए व लेखाधिकारी से पीड़ित शिक्षको ने बनायी रणनीति

बीएसए व लेखाधिकारी से पीड़ित शिक्षको ने बनायी रणनीति

फर्रुखाबाद: जूनियर हाई स्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और लेखाधिकारी की कार्यप्रणाली पर सबाल खड़े कर रणनीति तैयार की|

फतेहगढ़ स्थित संगठन के प्रांतीय संयुक्त मंत्री मजहर मो० खां के निवास पर आयोजित बैठक में शिक्षको के विभिन्य समस्याओ पर विचार विमर्श कर रणनीति बनायी गयी| जिसमे वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में अनेको शिक्षको के देयक लंबित चल रहे है उन्हें निस्तारित नही किया जा रहा| जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सहायक अध्यापको की प्राथमिक के प्रधानाध्यापक के पद एवं उच्च प्राथमिक के सहायक अध्यापको के पदों पर प्रोन्नति ना किये जाने,लेखा-पासबुक बनबाने की प्रक्रिया अभी तक प्रारम्भ ना करने, एमडीएम की कनवर्जन कास्ट पूर्व से खातो में पंहुचने के साथ ही साथ 6 सूत्रीय मांगे की गयी| इसमे कार्यवाही कराने के लिये रणनीति भी बनायी गयी|

इस दौरान महेन्द्र सिंह, प्रवेश कटियार, नीरज शुक्ला, विजय कनौजिया, मसी अहमद आदि मौजूद रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments