फर्रुखाबाद: सदर विधायक पद की शपथ लेने के बाद पहली बार जनपद आ रहे मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने बीते दिन मार्ग दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो जाने के कारण नगर के अपने सभी स्वागत कार्यक्रम निरस्त कर दिये हैं।
मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी के समर्थकों ने उनके जनपद आगमन पर नगर क्षेत्र में दर्जनों जगह स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया था। लेकिन बीते दिन थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के नेकपुर खुर्द में हुई मार्ग दुर्घटना में मौत की नींद सोये पांच वर्षीय छात्र अभिनंदन पुत्र सत्यपाल व ठंडी सड़क निवासी 16 वर्षीय छात्र सुनील राना पुत्र अलवर राना के परिजनों के दुख को देखते हुए सदर विधायक ने अपने सभी स्वागत कार्यक्रम निरस्त कर दिये हैं। मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने जेएनआई को बताया कि वह घायलों का हालचाल लेंगे और मृतक के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे।