Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग : तेज रफ्तार ने ली मासूम सहित दो की जान, कई...

ब्रेकिंग : तेज रफ्तार ने ली मासूम सहित दो की जान, कई गम्भीर

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम नेकपुर खुर्द के पास विधालय से आ रहे दो छात्रों की मौत हो गयी| जबकि कई गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है| पुलिस ने मौके पर पंहुचकर जाँच पड़ताल की|

नेकपुर खुर्द के निकट लोहाई रोड निवासी डॉ० जितेन्द्र कटियार का अमनतारा स्कूल है| जिसके चार स्कूली वाहन सड़क किनारे खड़े थे| तभी नेकपुर खुद निवासी छत्रपाल का 5 वर्षीय पुत्र अभिनन्दन, 7 वर्षीय शिवमंगल व 10 वर्षीय कल्पना पुत्री अजय पाल एसबीएस पब्लिक स्कूल मऊदरवाजा से परीक्षा देकर घर जा रहे थे| जब वह सड़क किनारे खड़े स्कूली वाहनों के निकट पंहुचे तभी तेज रफ्तार बाइक से आये छात्रों ने बच्चो से सहित बस में जोरदार टक्कर मार दी|

टक्कर लगने से अभिनन्दन, शिवमंगल, कल्पना के साथ ही साथ छक्कानजर कूंचा निवासी ईशु पुत्र जितेन्द्र दीक्षित, बजरिया निवासी 15 वर्षीय सत्यम पुत्र दिलीप, अनस पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी टाउन हाल, 16 वर्षीय सुनील राना पुत्र अनवर राना निवासी ठंडी सड़क रेलवे स्टेशन गम्भीर रूप से जख्मी हो गये| पुलिस ने 108 एम्बुलेस से उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जंहा डॉ० अजय कुमार ने अभिनंदन और सुनील राना को मृत घोषित कर दिया| जबकि अन्य का उपचार शुरू किया गया|

घटना की सूचना पर पंहुचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments