फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अंगूरीबाग में बने पुलिस सहायता केंद्र के सामने महिला से बाइक सबार बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये|
अंगूरीबाग निवासी महिला श्यामदेवी पत्नी प्रेमलाल स्टेट बैंक रेलवे रोड से रूपये निकलने गयी थी| उसने अपने खाते से 30 हजार रूपये निकाले और रिक्शे से अपने घर की तरफ आयी| अंगूरीबाग की पुलिया के पास उसने गन्नें का जूस पिया और पैदल की अपने घर की तरफ चल दी| तभी मोहल्ले के मुख्य मार्ग मार्ग बने पुलिस सहायता केंद्र के सामने ही हाथ में पकड़े हुये पर्स को काली पल्सर सबार बदमशो ने उसका पर्स लूट लिया और साहबगंज की तरफ फरार हो गये| पुलिस सहायता केंद्र के सामने हुई घटना से नागरिको में आक्रोश व्याप्त हो गया| घटना के तकरीबन आधा घंटे बाद घोडा नखास चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह मौके पर पंहुचे| बदमाश का हेलमेट मौके पर ही गिर गया|
कोतवाल डीके सिंह ने बताया की पुलिस घटना की जाँच कर रही है| तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी|