Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEथाने के सामने सिपाही को दबंगो ने पीटा

थाने के सामने सिपाही को दबंगो ने पीटा

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद) थाने के लगभग सामने कुछ दबंगो ने फैजबाग चौकी के सिपाही को जमकर धुन दिया| सिपाही को इस लिये दबंगो ने पीट दिया की वह कुछ लोगो के साथ मारपीट कर रहे थे और सिपाही वीडियो बनाने लगा| पुलिस कार्यवाही में जुट गयी है|

क्षेत्र की सहकारी समिति में कर्मचारी कुछ दबंग एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई और भतीजे को पीट रहे थे| तभी फैजबाग़ चौकी के सिपाही उसका बीच-बचाव करने के लिये पंहुच गया| इसी से खफा दबंगो ने सिपाही के साथ थाने के निकट ही मारपीट कर दी| जिससे सिपाही बदहवास होकर थाने पंहुचा| उसने अपने साथ हुई घटना थाना प्रभारी को बतायी| दबंग सिपाही को पीट कर फरार हो गये | घटना के बाद थाने में भीड़ लग गयी|

थानाध्यक्ष ने बताया की उन्हें सिपाही के साथ हाथापाई की सूचना मिल गयी है| कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments