Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSब्रेकिंग: रेलवे लाइन के कई लॉक उखड़े, गुजर रही ट्रेने

ब्रेकिंग: रेलवे लाइन के कई लॉक उखड़े, गुजर रही ट्रेने

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद-कानपुर रेल मार्ग पर बढपुर के पीछे से निकली पटरी के लॉक किसी ने उखाड़ दिये है| आधा दर्जन से अधिक लॉक उखडे होने के बाद भी ट्रेने उस पर से गुजर रही है| मजे की बात है की रेल प्रशासन को इसकी भनक तक नही है|

बढ़पुर के ठीक पीछे बने शव-वे के ऊपर से निकली रेलवे लाइन के लॉक निकल जाने की खबर पर कई लोग मौके पर आ गये| पास में ही शव-वे पर चल रहे कार्य के बाद भी किसी ने उस तरफ ध्यान नही दिया| पटरी के लॉक उखड़ जाने के बाद भी ट्रेने उसके ऊपर से गुजर रही है| जिससे रेल विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है|वही किसी बड़ी साजिश की तरफ भी इशारा किया जा रहा है| डीआरएम बरेली ने जेएनआई को बताया की उन्हें अभी जानकारी नही मिली थी| तत्काल अधिकारीयों को मौके पर जाने के निर्देश दिये गये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments