फर्रुखाबाद: बीती रात शहर कोतवली क्षेत्र के सोताबहादुरपुर में एक घर में घुसकर मौके पर मिले गृह स्वामी के साले को जमकर लाठी-दण्डो से पीट दिया| दहशत फ़ैलाने के लिये फायरिंग भी की गयी|
गाँव के भूपेन्द्र पुत्र तुलसी राम का मकान ऊपरी मंजिल पर निर्माणाधीन है| बीती रात उनका साला मुकेश रात में रो रहा था| आरोप है की श्यामवीर, संजू, विक्की आदि घर पर चढ़ गये| और मुकेश को जमकर लाठीयों से पीट कर घायल कर दिया| घटना के समय आरोपी ने फायरिंग भी की| पुलिस ने घटना के बाद मुकेश का लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया| घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया| पुलिस जाँच कर रही है|