लो कर लो बात: पुलिस ने पीड़ित को थाने से भगाया

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) कानून यह कहता है की यदि कोई पीड़ित अपनी तहरीर (शिकायत) लेकर थाने जाता है तो पुलिस तत्काल उस पर कार्यवाही करे और पीड़ित को न्याय मिले| योगी सरकार आने के बाद आम जनता को उम्मीद जगी की अब उन्हें कम से कम थानों में तो न्याय के लिये चक्कर नही लगाने पड़ेगे| लेकिन यंहा सीएम के निर्देश और आदेश को ही पुलिस ने ताक पर रख पीड़ित की शिकायत फेंक उसे थाने से भगा दिया|

क्षेत्र के ग्राम कड़क्का निवासी रफी पुत्र पप्पू ने थाने में दी गयी तहरीर में कहा है की वह बीते दिन गाँव में ही किसी कार्य से गया हुआ था| तभी गाँव के ही कुछ लोग आ गये| उन्होंने रफी को अपने पास बैठा लिया| कुछ शराब उन्होंने रफी को भी पिला दी| जिससे वह नशे में धुत होकर गिर गया| जब होश आया तो उसकी पेंट में रखी पर्स गायब थी| आरोपी ने दो चेके 26 हजार और 14 हजार की व 40 हजार 500 रूपये की नकदी भी लूट का आरोप लगाया है|

पीड़ित का कहना है की जब वह तहरीर लेकर थाने गया तो पुलिस ने उसकी शिकायत पर जाँच तक नही की बल्कि उसे थाने से भागा दिया| प्रभारी थानाध्यक्ष के के गौतम ने बताया की अभी उन्हें मामले की जानकारी नही मिली है| जाँच की जायेगी|