Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEजेल मंत्री के निर्देश पर डीआईजी ने शुरू की जाँच

जेल मंत्री के निर्देश पर डीआईजी ने शुरू की जाँच

अस्पताल में भर्ती सीडीओ एन पी पाण्डेय व जेल अधीक्षक की अस्पताल से छुट्टी
एडीएम ने खाद्य सुरक्षा टीम के साथ जेल का लिया जायजा
फर्रुखाबाद: जिला जेल फतेगगढ़ में बीते दिन हुये बबाल से परिजन रविवार को मुलाकात नही कर सके थे| लेकिन सोमबार को भी डीआईजी के जेल पंहुचने से मुलाकात काफी बिलम्ब से हो सकी| डीआईजी ने जाँच प्रक्रिया तेज कर दी है|

डीआईजी जेल राजेन्द्र प्रताप सिंह सोमबार को सुबह जिला जेल पंहुचे| उन्होंने जेल मंत्री जय प्रकाश उर्फ़ जैकी के निर्देश के अनुसार उन्होंने अपनी जाँच प्रक्रिया शूरू कर दी है| माना जा रहा है की अभी जाँच में कई और पर गाज गिर सकती है| वही बीते दिन मुलाक़ात के लिये आये कुल 192 मुलाक़ाती आये थे जिनकी मुलाकात नही हो सकी थी| एडीएम आर बी सोनकर व खाद्य सुरक्षा टीम भी जिला जेल पंहुची| वही लोहिया अस्पताल में भर्ती जेल अधीक्षक राकेश कुमार व सीडीओ एनपी पाण्डेय को लोहिया अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है|

सोमबार को कुल 162 बंदियों के परिजन जिला जेल पंहुचे| जिनकी मुलाकात करायी गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments