Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSपरिषदीय शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन

परिषदीय शिक्षकों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन

फर्रुखाबादः उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से शिक्षकों की 7 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए व वित्त लेखाधिकारी को ज्ञापन देकर अति शीघ्र निस्तारण की मांग की गयी है।

प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बीएसए कार्यालय में सम्पन्न हुई। जिसके बाद शिक्षकों ने 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। ज्ञापन में छात्रों को निशुल्क यूनीफार्म का 25 प्रतिशत धनराशि अभी तक भुगतान न होने, प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पदों और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के रिक्त सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक पदों पर अतिशीघ्र पदोन्नति करने, छमाही व वार्षिक परीक्षा की कापियों की धनराशि का भुगतान अभी तक न होने, 2004 में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों का अवशेष मानदेय का भुगतान जल्द करने सहित कुल 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक, आर्येन्द्र यादव, प्रभात दुबे, देवेश यादव, वीरेन्द्र त्रिवेदी, नरेन्द्र पाल सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments