Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSउत्पीड़न के खिलाफ एकजुट हुए रिक्शा चालक

उत्पीड़न के खिलाफ एकजुट हुए रिक्शा चालक

फर्रुखाबाद: नगर में चल रहे ई रिक्शा चालकों ने दबंगों व पुलिस की अवैध वसूली से परेशान होकर अपनी आवाज बुलंद की और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने जांच कराकर कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

फर्रुखाबाद के ई रिक्शा चालकों ने अपना संगठन खड़ा कर दिया। जिसका संरक्षक बीजेपी नेता विक्रांत अवस्थी को बनाया गया है। शुक्रवार को दर्जनों ई रिक्शा चालक जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विक्रांत अवस्थी ने कहा कि रेलवे स्टेशन ठेकेदार सुबोध यादव व जीआरपी थानाध्यक्ष उनसे अवैध वसूली करते हैं और पैसे न देने पर ई रिक्शा चालकों के साथ मारपीट की जाती है। ई रिक्शा चालकों ने डीएम से कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान जीतू दुबे, अतुल कुमार, आशू, चंदा, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments