Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअधिकारीयों और कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

अधिकारीयों और कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ

फर्रुखाबाद: सीएम योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद पूरे जिले में सब कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है| अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी योगी फरमान पर अमल करने में जुट गये है| जिसके चलते लोहिया अस्पताल के चिकित्सको के साथ ही साथ उप निबंधक कार्यालय फर्रुखाबाद में भी स्वच्छता अभियान की शपथ ली गयी|

स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को उप निबंधक कार्यालय में अपर महानिरीक्षक स्टाम्प हरिकेश पांडे ने स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई।उप निबंधक कार्यालय के समस्त कर्मचारी व तहसील सदर के बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व् अधिवक्तागण व् दस्तावेज़ लेखक ने भी स्वच्छता अभियान की शपथ ली।श्री पांडे ने स्वच्छता के बारे में बताया की हम प्रतिवर्ष 100 घण्टे स्वच्छता को दें अपने परिवार से लेकर पड़ोस सभी स्थानो पर स्वच्छता बनाये रखे। स्वच्छता से शरीर व् मन भी स्वस्थ रहता है। स्वच्छता शपथ में प्रभारी उप निरीक्षक राजीव मिश्र,राजेश शर्मा, तहसील बार के अध्यक्ष अतर सिंह कटियार, सचिव रवनेश यादव व् अधिवक्तागण व् दस्तावेज़ लेखक समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

वही लोहिया अस्पताल के सीएमएस बीबी पुष्कर ने आस्पताल के सभागार में सभी चिकित्सको और कर्मचारियों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलायी| उन्होंने कहा की अस्पताल में स्वच्छता अभियान बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है| अस्पताल को साफ़ सुथरा रखने से मरीजो की बीमारी तेजी से नही बढ़ती|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments