Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEराशन वितरण ना होने पर हंगामा

राशन वितरण ना होने पर हंगामा

फर्रुखाबाद: राशन वितरण ना करने का आरोप लगाकर राशन कार्ड धारको ने जमकर हंगामा किया| हंगामा होने पर कोटेदार दुकान बंद कर खिसक गया| पुलिस ने मौके पर आकर जाँच पड़ताल की|
शहर के नुनहाई निवासी मुन्नी देवी की पलरिया में राशन वितरण की दुकान है| गुरुवार को बड़ी संख्या में राशन कार्ड धारक कोटे पर आ गये और उन्होंने हंगामा कर दिया| शकुंतला देवी, रामवती, ओमवती, मायादेवी ब्रजेश, रमेश चन्द्र ने आरोप लगाया की उन्हें कई महीने से राशन नही दिया गया| कोटेदार कोई ना कोई कमी बताकर उन्हें राशन देने से इंकार कर देती है|

घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल डीके सिंह फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने आक्रोशित नागरिको ने वार्ता की| इसके बाद उन्होंने सीटी मजिस्ट्रेट को मामले से अवगत कराया| उन्होंने कहा की सभी अपनी शिकायत लिखित रूप से करे| जाँच के बाद कोटेदार पर कार्यवाही की जायेगी|

कोतवाल ने बताया की सभी से शिकायत लिखित में अधिकारीयों से करने के लिये कहा गया है| शिकायत मिलने पर कार्यवाही होगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments