Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEपीड़िता का उपचार देर से शुरू होने पर हंगामा

पीड़िता का उपचार देर से शुरू होने पर हंगामा

फर्रुखाबाद: श्याम नगर निवासी 3 वर्षीय रेप पीडिता का उपचार देर से शुरू होने पर हंगामा हो गया| बच्ची के साथ आये तीमारदारो और बीजेपी नेताओ ने जमकर बबाल किया|
कोतवाल डीके सिंह के साथ बीजेपी नेता राहुल जैन आदि बच्ची को लेकर इमरजेंसी कक्ष से महिला अस्पताल की तरफ आये| लेकिन बीच में चैनल बंद होने से विवाद शुरू हुआ| बाद में जब बच्ची को लेकर सभी महिला अस्पताल पंहुचे तो मौके पर कोई चिकित्सक मौजूद नही था| जिसके बाद साथ आये बीजेपी नेता भड़क गये| उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया| डॉ0 कैलाश को भी खरी खोटी सुना दी|

कोतवाल में चेतावनी दी की यदि जल्द इलाज शूरू नही हुआ तो वह बच्ची को किसी दूसरी जगह ले जायेगे | विवाद बढ़ता देख चिकित्सक मौके पर आ गये और उपचार शुरू किया गया| बीजेपी नेताओ के साथ सीओ सिटी आलोक कुमार की भी कहा सूनी हो गयी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments