Sunday, December 29, 2024
spot_img
HomeCRIMEछात्रा का गला काटने का आरोपी कैची सहित गिरफ्तार

छात्रा का गला काटने का आरोपी कैची सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: बीते 18 मार्च को दिन दहाड़े परीक्षा देने जा रही छात्रा को आरोपी नसीर कुरैशी को कैंची सहित गिरफ्तार कर लिया| पुलिस ने उससे सघन पूंछताछ भी की|

आरोपी नसीर ने कछियाना निवासी इंटर की छात्रा को सधबाडा मोड़ पर कैंची मारकर घायल कर दिया था| घायल छात्रा ने पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी| सोमबार को पुलिस ने आरोपी नसीर कुरैशी को रेलवे स्टेशन के निकट चाय की दुकान के पास से पकड़ा | पुलिस ने आरोपी से कैंची भी बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया| वही सूत्रों की माने तो आरोपी को रेल में महिला बोगी में बैठ जाने पर पकड़ा गया| तभी उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया | जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी| पुलिस उसे गिरफ्तार कर लायी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments