खाकी की अबैध बसूली में ट्रक चालक ने मासूम को कुचला، हाई-वे जाम

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते दिन ही सूबे के सीएम की कुर्सी पर योगी आदित्य नाथ आसीन हुये| उन्होंने पुलिस कर्मियों के लिये कड़े निर्देश भी जारी किये| इसके बाद भी पुलिस की अबैध बसूली किसी तरह से प्रभावित नही हुई| सोमवार को शाम हाई-वे पर पुलिस द्वारा अबैध बसूली के लिये रखे गये डबरी निवासी 13 वर्षीय सुरजीत पुत्र हरीशचन्द्र को ट्रक ने कुचल दिया| जिससे उसकी मौत हो गयी|
मृतक किशोर के भाई रजनीश सिंह ने आरोप लगाया की डबरी चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी उसके भाई सुरजीत को 50 रूपये एक दिन का देते थे | उसके बदले सुरजीत हाई-वे पर गुजरने वाले वाहनों से बसूली करता था| सोमबार को शाम तकरीबन 6 बजे डबरी चेक पोस्ट से हरदोई की तरफ एक ट्रक निकला जो बिना बसूली के चला गया|

रजनीश ने आरोप लगाया की तभी सिपाही अनवीर यादव ने सुरजीत को पीछे बैठाकर ट्रक का पीछा किया| जिससे ट्रक ने बाइक के टक्कर मार दी | टक्कर लगने से सुरजीत जमीन पर गिर गया| उसके बाद ट्रक ने उसे कुचल दिया| सिपाही भी चुटहिल हुआ है| खबर तो यह भी चर्चा में है की ट्रक के हेल्पर ने किशोर को चलती बाइक से उठा कर ट्रक के नीचे फेंक दिया| घटना के बाद परिजन मौके पर पंहुचे उन्होंने हाई-वे जाम कर दिया| मौके पर थानाध्यक्ष संजय गुप्ता फ़ोर्स के साथ पंहुचे|