Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeElection-2017योगी को सीएम चुनने पर आतिशबाजी के साथ मिष्ठान वितरण

योगी को सीएम चुनने पर आतिशबाजी के साथ मिष्ठान वितरण

फर्रुखाबाद: योगी आदित्यनाथ को यूपी का नया सीएम चुनने पर बीजेपी नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। नेताओं ने पूरे शहर में आतिशबाजी के साथ ही साथ मिष्ठान वितरण किया।
शहर के लाल दरबाजे पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने पर एक दूसरे को बधाई दी और मोदी व योगी के नारे बुलंद किये। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब प्रदेश अपराध व अपराधी मुक्त हो सकेगा। आम जनता हर तरह से अपने को सुरक्षित महसूस करेगी। जनता की अपेक्षाओं पर सरकार पूरी खरी उतरेगी। क्योंकि जनता ने दिल खोल कर बीजेपी को वोट दिया है। योगी के सीएम बनने की खुशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चप्पे-चप्पे पर आतिशबाजी चलायी। इस दौरान जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, रूपेश गुप्ता, शिवम दुबे, गुंजन अग्निहोत्री, मयंक बुंदेला आदि मौजूद रहे। वही डॉ हरिदत्त द्विवेदी ने अपने समर्थको के साथ अपने आवास पर मिष्ठान वितरण किया और आतिशबाजी चलाई|
साधू संतो ने भी मनाया जश्न
अखिल भारतीय युवा जनसेवा संगठन की ओर से हनुमान मंदिर मे महंत बालक दास अन्य साधु संत के साथ ने भी योगी के सीएम चुने जाने पर मिष्ठान वितरण किया| इस दौरान सुमित सक्सेना,मोहित गुप्ता, पंकज प्रकाश, मुकेश कुमार, अकाश कुमार, रमन कटियार,रवि मिश्रा आदि मौजूद रहे|
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर मना विजय दिवस
फर्रुखाबाद: शहर के सिकत्तर बाग स्थित विद्यालय में बीजेपी की एतिहासिक जीत को विजय दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष भूदेव राजपूत, हिमांशु गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह राठौर, रूपेश गुप्ता, अंकुर मिश्रा, राजकुमार राठौर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments