Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEमुकेश हत्याकांड: गले में आयी चोट से हुई थी मौत

मुकेश हत्याकांड: गले में आयी चोट से हुई थी मौत

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पक्कापुल निवासी मुकेश पुत्र ओमप्रकाश का शव घटना में आरोपी के घर मिला था| शुक्रवार को पुलिस ने मुकेश के शव का पोस्टमार्टम कराया| जिसमे मौत का कारण गले में आयी चोट बताया गया है|
मृतक डिश संचालक मुकेश का शव शहर के ही नुनहाई कटरा निवासी आरोपी दुर्गेश मिश्रा के घर गुरुवार की शाम बरामद हुआ था| आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नही लगा| दुर्गेश के घर पुलिस ने ताला डाल दिया| वही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा| मृतक की माँ ने 28 अगस्त को कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पता न चलने पर उनकी मां रामजानकी ने 6 मार्च को पुत्र के अपहरण का मुकदमा डेन अंबे डिश प्रबंधक सतीश द्विवेदी, उनके साथी मोहल्ला जोगराज निवासी वीके, आपरेटर दुर्गेश मिश्रा, काशीराम कालोनी निवासी बाबू चौहान व उनके एक अज्ञात साथी के खिलाफ दर्ज करायी थी|

पुलिस ने शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया| शव का पोस्टमार्टम दो चिकित्सक डॉ० प्रदीप सिंह व डॉ० नीरज के पैनल में हुआ| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 10 से 15 दिन पूर्व मुकेश की मौत गले में आई चोट के कारण हुई है| कोतवाली के एसएसआई नरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया की आरोपी की तलाश की जा रही है| जल्द गिरफ्तारी की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments