फर्रुखाबाद: नई सरकार आने की सुगबुगाहट मिलते ही प्रशासन ने नकल माफियाओं पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। परीक्षा शुरू होने के प्रथम दिन विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 26 मोबाइल कक्ष निरीक्षकों के पास पकड़े गये। जिसमें 24 पर एफआईआर के आदेश दिये गये।
एसडीएम सदर सुरेन्द्र सिंह ने जहानगंज क्षेत्र के ग्राम जरारी स्थित पंण्डित जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज में कक्ष निरीक्षकों के पास से 11 मोबाइल, मेजर एस डी सिंह इंटर कालेज मोहम्मदाबाद परीक्षा केन्द्र से 13 मोबाइल, बहोरिकपुर स्थित एस एन इंटर कालेज से दो मोबाइल कक्ष निरीक्षकों के पास बरामद किये। बहोरिकपुर में मिले दोनो मोबाइल स्विच आफ थे। जिसके चलते अन्य सभी मिले मोबाइलों से सम्बन्धित कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिये गये हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू ने भी एफआईआर की संस्तुति की है। अचरा खलवारा स्थित राजाराम इंटर कालेज से कक्ष निरीक्षक देशराज यादव ने नकल पर्ची सहित छात्र अंकित को पकड़ा। छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गयी है।