Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEब्रेकिंग-आरोपी के घर बंद कमरे में मिली डिस संचालक की लाश

ब्रेकिंग-आरोपी के घर बंद कमरे में मिली डिस संचालक की लाश

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के पक्कापुल निवासी मुकेश पुत्र ओमप्रकाश के अपहरण का मुकदमा तकरीबन 10 दिन पूर्व परिजनों ने कोतवाली में दर्ज कराया था। गुरुवार की शाम आरोपी के घर के अंदर ही मुकेश की लाश मिलने से पुलिस पर सवालिया निशान लगने लगे हैं।

गुरुवार की शाम परिजनों को सूचना मिली कि मुकदमें में आरोपी दुर्गेश मिश्रा के कटरा नुनहाई स्थित मकान से बदबू आ रही है। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। भनक लगते ही सीओ सिटी आलोक कुमार सिंह, एस एस आई नरेन्द्र गौतम आदि पुलिस बल के साथ मौके पर आ गये। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो मकान के पीछे बने कमरे में मुकेश का क्षति विक्षत शव पड़ा था। लाश काली पड़ चुकी थी। दरबाजा खुलते ही बदबू से आस पास का इलाका महक गया। मृतक के बदन पर आस्तीन की बनियान व पैन्ट थी। शव एक पुराने बैड़ पर पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने सपा के पूर्व सदर विधायक विजय सिंह के संरक्षण में आरोपियों के रहने का आरोप लगाया। कहा कि 25 फरवरी से मुकेश लापता था। 27 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज की गयी। उसके बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। दुर्गेश मिश्रा सहित तीन आरोपी थे। पुलिस ने पूर्व सपा विधायक विजय सिंह के संरक्षण में होने की बजह से आरोपी के घर दबिश नहीं दी। जिससे आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब हो गये। घटना के पीछे लेनदेन का विवाद सामने आ रहा है।

क्षेत्राधिकारी नगर आलोक सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments