Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEचिकित्सालय में घुसकर तोड़फोड़، डाक्टर सहित कई को पीटा

चिकित्सालय में घुसकर तोड़फोड़، डाक्टर सहित कई को पीटा

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित होम्योपैथिक चिकित्सालय में कुछ दबंगो ने तोड़फोड़ कर चिकित्सक सहित कई के साथ मारपीट कर दी गयी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस ने घायलो को मेडिकल के लिये भेजा|

माँ धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय के संचालक अंकुर रस्तोगी पुत्र अशोक कुमार रस्तोगी ने कोतवाली में दी गयी तहरीर में कहा है की गुरुवार को शाम लगभग 5 बजे अस्पताल में लगभग आधा दर्जन लोग आ गये| उन लोगो ने गाली-गलौज करते हुये शटर गिरा दिया| और धमकी देते हुये एक हजार रुपये रंगदारी मांगी| जब रूपये देने से मना किया तो आरोपी मारपीट करने लगे| आरोपियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी कर दी| घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची| पुलिस ने अस्पताल के घायलों का मेडिकल कराने के लिये भेजा|

कोतवाली प्रभारी डीके सिंह ने बताया की जाँच की जा रही| तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments