Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEप्रेम प्रसंग में युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या

प्रेम प्रसंग में युवक की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में बीती रात प्रेम प्रसंग के चलते 22 वर्षीय युवक राघवेन्द्र सिंह पुत्र फूलसिंह को पड़ोसी परिवार ने लाठी-डंडो से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया| पुलिस ने दो आरोपियों की हिरासत में ले लिया है| पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है|

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 16 दिसम्बर 2016 को राघवेन्द्र अपने पड़ोस में रहने वाली युवती को भगा ले गया था| परिजनो की सक्रियता के चलते प्रेमी जोड़े को पुलिस ने मैनपुरी से दस दिन बाद दबोच लिया था| परिवार के लोगो ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया| राघवेन्द्र अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर नौकरी करने लगा था| होली को राघवेंद्र अपने घर जैतपुर आया था| आरोप है की बीती रात युवती के पिता सहित कई साथी उसके घर आ धमके पर उसे लाठी-डंडो से पिटते हुये अपने घर ले गये|

आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई की| दो तमंचे उसके पास रखकर घर में घुसकर लूटपाट के प्रयास का आरोप भी लगाया| घटना की सूचना डायल 100 को दी गयी| लेकिन फोन नही लगा| जिसके बाद थानाध्यक्ष को सीयूजी पर सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और उसे लोहिया अस्पताल भेजा| जंहा बीती रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी| पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी| शव को लोहिया अस्पताल में रखा दिया गया|

थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments